नदी में जहां बेटे और भाई की डूबकर हुई थी मौत, वहीं महिला ने कूदकर दे दी जान…

रीवा शहर के जिस स्थान पर एक माह पूर्व बेटे और भाई की नदी में डूबने से मौत हुई थी उसी स्थान पर महिला ने आकर जल समाधि ले ली। घटना के दौरान उसे बचाने के प्रयास में नदी किनारे पहुंचा भाई ने बहन की मौत को अपनी आंखों से देखता रह गया और उसे बचा नहीं पाया।

भाई की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद गोताखोरों की टीम ने महिला के शव को नदी से बाहर निकाला और पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। घटना के संबंध में मृतका के भाई बृजेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन शीला गौतम उर्फ़ बिन्नू उम्र 38 वर्ष का विवाह सेमरिया जिला के कौड़ीयारी गांव में 15 वर्ष पूर्व हुआ था।

मामा का शव आज तक नहीं मिला

बहन के दो बेटे थे जिसमें से एक बेटा बीते 18 मई को इसी स्थान पर मामा के साथ नहाने आया हुआ था जहां दोनों डूब गए थे। इस घटना में बेटे का शव तो मिला था लेकिन मामा का शव आज तक नहीं मिला। बृजेश ने बताया कि आज सुबह उसके जीजा का फोन आया की बहन शीला घर से नाराज होकर चली गई है।

पानी की गहराइयों में समा गई

भाई, बहन की तलाश कर रहा था इसी बीच भांजे का फोन आया कि मां नदी के किनारे उसी स्थान पर खड़ी हुई है जहां उसके भाई और मां की मौत हुई थी। इसके बाद बृजेश तत्काल नदी के पास पहुंचा जहां उसकी बहन खड़ी हुई थी। जब तक वह बहन को पकड़ पता उसके पहले ही बहन ने भाई के सामने नदी में छलांग लगा दी और पानी की गहराइयों में समा गई, जिससे उसकी मौत हो गई है।

Advertisements
Advertisement