राजगढ़ : जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगभग सैकड़ों शिकायतकर्ता अलग अलग मामले की शिकायतें लेकर रोजाना पहुंचते है और आवेदन वा अन्य माध्यम से अपनी शिकायत के निराकरण की भी मांग करते है।ऐसी ही एक शिकायत 26 नवंबर 2024 को लेकर ब्यावरा सिटी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की एक महिला एसपी आदित्य मिश्रा के पास पहुंची थी.
जहां उसने एसपी को बताया कि,उसका पति रामप्रसाद और उसका बेटा जगदीश उसके साथ मारपीट करते है और उसका पति ढाबों पर अन्य महिलाओं के साथ रहता है घर नहीं आता और मेरे खेत की फसल के पैसे ओर मुझे खाने पीने को भी नहीं देता.
उक्त वृद्ध दिव्यांग महिला की शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए उसे अपनी गाड़ी से महिला के द्वारा बताए गए पते पर भेजते हुए ब्यावरा देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह मीणा को जांच के निर्देश दिए गए,जहां थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर मामले जांच की,और पड़ोसियों के बयान लिए तो पूरा मामला ही कुछ और निकला.
शिकायत की जांच करने महिला द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह मीणा ने बताया कि,महिला के द्वारा लगातार अपने पति और बेटे की झूठी शिकायतें की गई थी,और उन्हें जेल भिजवा दिया गया था,जिससे परेशान होकर उसका पति और और उसके बेटे गांव से बाहर रहते है और उसका पति यदि घर में उसके साथ रहता भी है तो वह उससे झगड़ा करती है.
जबकि उसका पति और बेटे उसका अच्छे से ख्याल रखते है,हाल ही में वह अपने अपने पति के साथ रामदेवरा और वैष्णोदेवी घूमकर आई है,महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जिस कारण वह कभी कुछ बोलती है और कभी कुछ,और उसने अपने पति पर जो इल्जाम लगाए है वह पूरी तरह से झूठ है और निराधार है,ऐसे में महिला के परिजनों को उसका अच्छे से इलाज करवाकर देखभाल करने की समझाइश दी गई है.