घर छोड़ प्रेमी किराएदार के साथ भागी महिला, मां के लिए रो- रोकर नवजात ने 12 दिन में तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके के हेमंत नगर में रहने वाले शिवकुमार अपने परिजनों के साथ SSP के सामने अपनी एक गुहार लगाने पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी घर परिवार छोड़कर एक किरायेदार के साथ भाग गई है. यहां तक कि उसने अपने 11 महीने के बच्चे को भी रोता बिलखता हुआ छोड़ दिया.

Advertisement1

पति ने आरोप लगाया कि अपनी मां के जाने के वियोग में मेरे बच्चे की 12 दिन बाद मौत हो गई. पति के अनुसार पहले हमने खुद ही घर व आस पास में ही उसे तलाशने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका कोई अता पता नहीं लगा. इसके बाद हमने अब SSP ऑफिस आकर पत्नी को तलाश करने की गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता युवक के मकान में नीचे के हिस्से में अलीगढ़ के ही लोधा थाना इलाके का एक राहुल नाम का युवक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराए पर रहता है. इसी दौरान उस युवक की महिला से नजदीकियां बढ़ गईं. बीते 27 जून को महिला अपने मासूम बच्चे को घर में अकेला छोड़कर किरायेदार राहुल के साथ फरार हो गई. माँ के जाने के बाद से बच्चा बीमार हो गया और 12 दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई.

विवाहिता को लेकर भागे किरायेदार राहुल की पत्नी ने भी SSP ऑफिस पहुंचकर ये बताया कि उसके पति के और भी महिलाओं से अवैध संबंध हैं. इन्हीं सम्बन्धों के फेर में वह इस महिला को लेकर फरार हो गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि वह इस मामले में तत्काल वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए दोनों को बरामद करें.

Advertisements
Advertisement