Vayam Bharat

पिता घर पर नहीं होते थे, तब हीरा अंकल मम्मी के साथ करते थे गलत… पति को छोड़कर देवर संग भागी महिला

किसी का यूं तो हुआ कौन उम्र भर फिर भी, ये हुस्न ओ इश्क़ तो धोका है सब मगर फिर भी’ फ़िराक़ गोरखपुरी का यह शेर बिहार में एक पति के साथ हुए धोखे को साफ़-साफ़ बताता है, जहां एक महिला ने अपने बीमार पति और तीन बच्चों को छोड़कर अपने ही देवर के साथ फरार हो जाने का कदम उठाया है. यह घटना बहुत हैरान करने वाली है, क्योंकि शादी के 15 साल बाद महिला को अपने देवर से प्यार हो गया और उसने इस प्यार को अपना जीवन साथी मान लिया.

Advertisement

मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में यह घटना घटित हुई. महिला ने अपने परिवार की कोई परवाह किए बिना उसने अपने देवर को साथी बना लिया और परिवार को छोड़कर फरार हो गई. महिला ने भागने से पहले घर से जेवरात भी चुराए और 14 दिसंबर को अपने प्रेमी देवर के साथ घर से फरार हो गई. इसके बाद पीड़ित पति मुनेश्वर राय ने इस घटना की जानकारी औराई थाना में दी और आरोपित देवर हीरा कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

 

6 साल के बेटे ने खोला राज

मुनेश्वर राय ने बताया कि उनकी शादी 2009 में सीतामढ़ी जिले के टिकौली गांव की रहने वाली चांदनी कुमारी से हुई थी. मुनेश्वर मुंबई में ट्रक ड्राइवर का काम करते थे, लेकिन पिछले दो सालों से उनकी तबियत खराब रहने के कारण वह घर पर ही रहने लगे. इस दौरान उनकी पत्नी और देवर के बीच अवैध संबंधों का खुलासा हुआ, जब उनके 6 साल के बेटे ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी. बेटे ने बताया कि जब पिता घर पर नहीं होते थे, तब हीरा अंकल आते थे और मम्मी के साथ गलत काम करते थे.

15 साल की शादी एक झटके में खत्म

मुनेश्वर ने अपनी पत्नी को इस बारे में समझाया और डांट फटकार भी लगाई, लेकिन महिला ने उनकी बातों की अनदेखी की और इस अवैध रिश्ते को जारी रखा. 14 दिसंबर को महिला ने देवर के साथ भागने का फैसला किया और वह घर से निकल गई. मुनेश्वर राय का कहना है कि उनकी शादी के 15 साल हो गए थे और उनके तीन छोटे बच्चे थे, लेकिन महिला के इस कदम ने उनके परिवार को तोड़ दिया. बच्चों की हालत बहुत खराब है और वह अपनी मां को वापस लाने के लिए तैयार हैं.

पति की पुलिस से मदद की गुहार

मुनेश्वर ने पुलिस से मांग की है कि उनकी पत्नी को जल्द से जल्द ढूंढा जाए और देवर हीरा कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे परेशान हैं और उन्हें अपनी मां की याद आ रही है. उनका कहना है कि यदि महिला वापस आती है, तो वह उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य इस समय बहुत खराब है.

औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने इस मामले की जांच की पुष्टि की है और कहा है कि पुलिस टीम महिला की तलाश कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि महिला का मोबाइल नंबर बंद है, जिससे जांच में कुछ मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा.

Advertisements