दो महीने से घर में रह रहे ननदोई के साथ फरार हुई महिला…पति ने पत्नी को ढूंढने के लिए रखा इनाम

उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के थाना भरथना क्षेत्र के ग्राम ककरही से एक शादीशुदा महिला के भाग जाने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है.राजकुमारी नाम की 35 साल की महिला अपनी ननद का पति यानी अपने ननदोई के साथ चली गई है. राजकुमारी के दिव्यांग पति कुंवर पाल थाने के चक्कर काट रहे हैं. कुंवर पाल का एक हाथ कटा हुआ है. उनका कहना है कि उनके साथ इतना कुछ हुआ है लेकिन कहीं भी ठीक से सुनवाई नहीं हो रही है.

कुंवर पाल ने पत्नी को ढूंढने के लिए दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. कुंवर पाल ने बताया कि उसकी 4 साल पहले राजकुमारी से शादी हुई थी. राजकुमारी के पहले पति का निधन हो चुका था तो उसके घर वालों ने कुंवर पाल के साथ शादी करवा दी. तभी से यह दोनों साथ रह रहे थे. इनके एक भी संतान नहीं है. कुंवर पाल के जीजा सुभाष चंद्र उम्र की लगभग 60 साल है जो कि थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत कछपुरा गांव का रहने वाला है. वह राजमिस्त्री का काम करता है और ऐसे ही किसी काम से दो महीने से इनके साथ घर पर रह रहा था. इसी दौरान जीजा का कुंवर की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग बढ़ गया और वह एक दिन बिना बताए घर से गायब हो गए.

कुंवर पाल का कहना है कि 2 महीने हो चुके हैं और दोनों का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. सुभाष चंद्र की उम्र 60 वर्ष है और उसके बच्चे भी है लेकिन वह अपने साले की पत्नी को लेकर कहीं चला गया है. कुंवर पाल दो महीने से लगातार उन लोगों को ढूंढ रहा है लेकिन उसकी पत्नी का कहीं पता नहीं चल पाया है. ऐसे में उसने अपनी पत्नी के नाम दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. उसने कहा है कि जो उसकी पत्नी का पता बताया उसको दस हजार रुपए इनाम में दिए जाएंगे. थाना भरथना पुलिस में जब उसने प्रार्थना पत्र दिया है तो उसकी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कर दी गई है. फिलहाल राजकुमारी की तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement