महिला का प्रेमी से चल रहा था अफेयर… पति को लगी भनक; पत्नी ने करवा दी हत्या

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में इस महीने की तीन तारीख की रात को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मृतक व्यक्ति की पहचान गोल्ला अहोबिलम के रूप में की गई थी. गोल्ला अहोबिलम की हत्या जिले के असपारी मंडल के डोडागुंडा और थोगरगल्लू गांव के बीच की गई थी. असपारी पुलिस हत्या के इस मामले की जांच में जुटी हुई थी. असपारी के सीआई गंगाधर ने अपने टीम के साथ मिलकर इस मामले को सुलझा लिया.

Advertisement1

पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा किया है. गोल्ला अहोबिलम की हत्या उसकी पत्नी गंगावती के प्रेमी ने की. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम बसप्पा है. अहोबिलम दो साल पहले परिवार के साथ असपारी मंडल के थोगरगल्लू गांव से कर्नाटक के यादगिरी जिले के वडिगेरी तालुका के रत्नाडिगी गांव में आकर बस गया था.

पत्नी का कर्नाटक में शुरू हुआ अफेयर

अहोबिलम की पत्नी गंगावती का वडिगेरी तालुका के रत्नाडिगी गांव के ही बसप्पा के साथ अफेयर शुरू हो गया. अहोबिलम को जब पत्नी के अफेयर की जानकारी हुई तो दोनों में कई बार झगड़ा हुआ. इसके बाद अहोबिलम अपनी पत्नी गंगावती को लेकर अपने गांव, थोगरगल्लू वापस आ गया. यहां आकर भी गंगावती का अपने प्रेमी बसप्पा से अफेयर चालू था. दोनों एक दूसरे फोन पर बातें किया करते थे.

इसी बीच बसप्पा ने अहोबिलम की हत्या की योजना बनाई. गंगावती ने अपने प्रेमी, बसप्पा को बताया कि उसका पति अहोबिलम उसके पैतृक गांव कलापारी गया हुआ है. वहां से वो खाना खाकर अपने अपने माता-पिता के घर पड़ोसी गांव थोगरगल्लू जाएगा. योजना के अनुसार, बसप्पा बाइक पर कर्नाटक से असपारी आया और वहां रुका.

धारदार हथियार से कर दी हत्या, फिर हो गया फरार

इसके बाद बसप्पा तीन तारीख की रात को थोगरगल्लू गांव की ओर चल पड़ा, जहां अहोबिलम बाइक से जा रहा था. बसप्पा भी बाइक से ही था.इसके बाद रास्ते में उसने अहोबिलम को रोका और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. बसप्पा अहोबिलम मारने के बाद मौके से फरार हो गया. हालांकि अब आरोपी बसप्पा पुलिस की गिरफ्त में है.

Advertisements
Advertisement