तीन बेटियों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी महिला कटनी में करता था मजदूरी, जबलपुर के युवक से चल रहा प्रेम प्रसंग

 

Advertisement

 

दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया में रहने वाली 25 वर्षीय महिला 2, 5 और 7 साल की तीन बेटियों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. घटना 17 फरवरी की है महिला की पहचान सीमा के रूप में हुई है. उसका पति नरेंद्र जैन कटनी में मजदूरी करता है. घटना के समय घर में महिला का देवर और 80 वर्षीय बुजुर्ग सास थीं नरेंद्र के भाई को रात में संदेह हुआ कि भाभी सीमा के कमरे में कोई है. आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया.

पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो तीनों बेटियां थी. लेकिन सीमा का अता-पता नहीं था. दीवार में बड़ा सुराख था जांच में पता चला कि घटना स्थल के पास खड़ी एक बाइक जबलपुर के महौली निवासी सत्यम चौहान की थी सीमा का प्रेम प्रसंग सत्यम के साथ चल रहा था. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सत्यम इसी सुराख के जरिए कई दिनों से सीमा से मिलने आता था सीमा और नरेंद्र की शादी 10 साल पहले हुई थी.

नरेंद्र ने बताया कि वह महीने में एक-दो बार ही घर आ पाता था. उसने पत्नी को सत्यम से फोन पर बात करते हुए पकड़ा था उसे समझाया भी था. पथरिया पुलिस ने केस दर्ज कर फरार सीमा और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements