कोख ही बन गई काल… बच्चा न होने से दुखी महिला ने दी जान, ब्लेड से काटा अपना गला

मध्य प्रदेश जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां संतान न होने के कारण मानसिक तनाव झेल रही एक महिला ने ब्लेड से अपना गला रेतकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गंभीर हालत में महिला को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है.

दरअसल पूरी घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. पनागर की रहने वाली 32 साल की महिला प्रीति तिवारी लंबे समय से मानसिक तनाव में थीं. परिजनों के अनुसार, उनकी कोई संतान नहीं थी और इसी बात को लेकर वे बेहद परेशान रहा करती थीं. इसी तनाव के चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया. मंगलवार रात प्रीति अपने चाचा के घर की छत पर चली गईं. वहां उन्होंने अपने गले पर ब्लेड से वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की.

गले से गहरा घाव हो जाने के कारण वे लहूलुहान हालत में वहीं गिर गईं. जब परिजनों ने उन्हें छत पर देखा तो तुरंत गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां महिला को आईसीयू में रखा गया. हालांकि, डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद बुधवार सुबह करीब 11 बजे प्रीति की मौत हो गई. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली, पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया.

कई महीनों से डिप्रेशन में थी प्रीति

परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि प्रीति कई महीनों से मानसिक रूप से परेशान थीं. उनके पति और परिवारजनों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि संतान न होने की वजह से वे अक्सर खुद को ही दोष देती थीं और अवसाद में चली गई थीं. उनके चाचा रामकुमार ने बताया, वो अक्सर रोया करती थीं और कहती थीं कि उनका जीवन अधूरा है. हमने कई बार समझाया भी, लेकिन वे धीरे-धीरे खुद में सिमटती जा रही थीं.

जांच में जुटी पुलिस

पूरे घटना को लेकर पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि प्रीति तिवारी की मौत आत्महत्या के प्रयास के बाद हुई है. परिजनों के बयान के आधार पर यह स्पष्ट होता है कि महिला संतान न होने से बेहद परेशान थी. पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी. अगर किसी के उकसाने का मामला सामने आता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Advertisements