उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में अजब-गजब वाकया देखने को मिला. यहां कुछ महिलाएं नौतनवा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन के घर पहुंचीं. उन्हें घर से बाहर आने को कहा. जैसे ही पूर्व चेयरमैन घर से बाहर निकले तो महिलाओं ने उनके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए. उसके बाद बाल्टियों में भरे कीचड़ से पूर्व चेयरमैन को नहला दिया. महिलाओं की ये हरकत देख पहले तो पूर्व चेयरमैन को कुछ भी समझ नहीं आया. जब महिलाओं ने उन्हें इसकी वजह बताई तो वो भी हंसने लगे.
पूर्व चेयरमैन ने कहा- मैं महिलाओं की हरकत से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं. उन्होंने जो कुछ भी किया, गांव की भलाई के लिए किया. आप भी ये जानकर हैरान जरूर हो रहे होंगे कि आखिर माजरा है क्या? चलिए हम आपको बताते हैं कि महिलाओं ने पूर्व चेयरमैन के साथ ऐसी हरकत क्यों की?
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
यहां के लोगों की मान्यता है कि अगर गांव में बारिश करवानी हो तो किसी भी प्रमुख व्यक्ति को कीचड़ से नहला दो. इंद्र देव इससे खुश हो जाते हैं और फिर गांव में बारिश जरूर होती है. इसी के तहत नौतनवा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान के आवास पर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने उन्हें बंधक बनाकर कीचड़ से नहलाया.
मौसम विभाग की मानें तो बारिश का मौसम आखरी पड़ाव पर है. फिर भी कई जगह बारिश न होने के कारण से लोग गर्मी से बेहाल हैं. वहीं किसानों की फसल भी बर्बाद हो रही है. हालात तो ऐसे हो गए हैं कि अब नलों के पानी भी सूखने लगे हैं. लोगों की चिंताएं बढ़ रही हैं कि यदि कुछ दिन और बारिश नहीं हुई तो लोगों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी. नौतनवा इलाके में भी लोग इसी समस्या से जूझ रहे हैं.
‘महिलाओं की भावनाओं का सम्मान करता हूं’
जब बारिश नहीं हुई तो महिलाओं ने इसी टोटके को आजमाने का सोचा. वो सभी पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान के आवास पर पहुंचीं. महिलाओं ने पूर्व में प्रचलित प्रथा को अपनाते हुए उनको कीचड़ से नहलाया. पूर्व चेयरमैन ने कहा कि वे महिलाओं की भावनाओं का सम्मान करते हैं और परमपिता परमेश्वर से यह दुआ मांगता हैं कि नगर की महिलाओं की मुराद पूरी करें. बारिश हो, जिससे लोगों को गर्मी से राहत व खेती का काम आसान हो सके.