उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. सनातन के इस महापर्व में शामिल होने के लिए संगम नगरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इनमें विदेशी मेहमान भी शामिल हैं. गुरुवार को महाकुंभ में 10 देशों का प्र्तिनिधिमंडल पहुंचा. उन्होंने महाकुंभ का दौरा किया. वह इस पवित्र आयोजन की चकाचौंध देख हैरान रह गए. इस दौरान सभी ने कई अखाड़ों में जाकर साधु-संतों से मुलाकात की. विदेशी मेहमानों की टीम में शामिल यूएई की मुस्लिम महिला महाकुंभ का आयोजन देख भावुक हो गईं. उन्होंने इसको लेकर जमकर तारीफ की.
UAE की मुस्लिम महिला ने की जमकर तारीफ
सैली एल अजाब ने महाकुंभ के धार्मिक महत्त्व और भारतीय संस्कृति के बारे में समझा. उन्होंने महाकुंभ आयोजन को लेकर योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ को भव्यता के साथ सफल आयोजन किया जा रहा है. यहां इंतजाम शानदार हैं. करोड़ों लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद है. सरकार ने सब कुछ बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित किया है. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आयोजन हो रहा है. इसमें डेढ़ महीने में 40 करोड़ लोग आएंगे. ये अद्भुत और अकल्पनीय है. उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर अपने देश में बताएंगी. इतना बड़ा आयोजन कराकर भारत में एकता का संदेश दे रहा है.
आखाड़ों में जाकर साधु-संतों से की मुलाकात
यूएई की सैली एल अजाब के साथ टीम में फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो के 21 प्रतिनिधि भी शामिल थे. इस बीच विदेशी दल के मेहमानों ने महाकुंभ में संगम तट और कई अखाड़ो का भ्रमण किया. उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात कर महाकुंभ और भारतीय संस्कृति के बारे में जाना.