दुनिया बदल गई…बेटी के जन्म के बाद सिद्धार्थ-कियारा ने शेयर किया पहला पोस्ट

बॉलीवुड के मशहूर कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी अब माता-पिता बन चुके हैं. बीती शाम कियारा ने बेटी को जन्म दिया. नन्ही परी की किलकारियों से इस वक्त सिद्धार्थ-कियारा का घर गूंज रहा है. कपल ने कुछ महीने पहले खुद अपने जल्द माता-पिता बनने की खबर सभी के साथ शेयर की थी. अब उनका पैरेंट्स बनने का सपना पूरा हो गया है. इसी बीच सिड और कियारा ने बेटी के जन्म के बाद अपना पहला पोस्ट शेयर किया है और सभी के साथ अपनी खुशियों को बांटा है.

Advertisement

सिद्धार्थ और कियारा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ज्वाइंट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए कपल ने बताया है कि अब उनकी दुनिया पूरी तरह से बदल गई है. सितारों ने पोस्ट के जरिए सभी को बताया है कि उनके घर लक्ष्मी आईं हैं. सिड-कियारा के पोस्ट में लिखा है, “हमारा दिल खुशियों से भरा हुआ है, भगवान ने हमें बेटी दी है.”

सिद्धार्थ और कियारा को मिली ढेर सारी बधाई

सिद्धार्थ और कियारा ने जैसे ही ये खुशखबरी अपने फैन्स और चाहने वालों के साथ शेयर की, उनके पोस्ट पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. कॉमेडियन एक्टर सुनील ग्रोवर ने कमेंट करते हुए लिखा, बेहतरीन…बधाई हो मम्मी-डैडी को. बधाई हो. अथिया शेट्टी ने भी हार्ट इमोजी बनाया है. नेहा धूपिया ने कमेंट बॉक्स में लिखा, इस दुनिया में वेलकम, पैरेंट्सहुड में स्वागत सिड और कियारा. टीवी एक्ट्रेस अदा खान ने भी कपल को बधाई दी.

 

शादी के 2 साल बाद बने माता-पिता

साल 2025 की शुरुआत में सिद्धार्थ और कियारा ने माता-बनने की खबर सभी के साथ शेयर की थी. शादी के दो साल बाद कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है. कियारा ने मेट गाला में बेबी बंप के साथ डेब्यू किया था. जहां उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. एक्ट्रेस ने जो ड्रेस पहनी थी, उसके जरिए उन्होंने मां और बच्चे का कनेक्शन भी पेश किया था. सिद्धार्थ-कियारा फैन्स की फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं. दोनों को साथ में लाखों लोग पसंद करते हैं.

Advertisements