देख ली दुनिया ने अदाणी की ‘पावर’, 15 लाख के पार हुआ ग्रुप, 2 दिन में हुई 1.7 लाख करोड़ की कमाई

सोमवार को अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा हिंडनबर्ग रिसर्च मामले में आरोपों को खारिज करने के आदेश के बाद, अदाणी पावर 15 महीने के हाई पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर ग्रुप की दूसरी कंपनियों के शेयरों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट, सांघी इंडस्ट्रीज और अदाणी की सीमेंट कंपनियों के शेयर रॉकेट बने हुए हैं. खास बात तो ये है कि शुक्रवार को कंपनी की वैल्यूएशन में करब 69 हजार हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला था. जबकि सोमवार को ग्रुप की वैल्यूएशन में 1.13 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. इसका मतलब है कि अदाणी ग्रुप की वैल्यूएशन में दो दिनों में 1.7 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अदाणी ग्रुप के शेयरों में कितनी तेजी देखने को मिल रही है.

रॉकेट बने अडानी ग्रुप के शेयर

बीएसई पर अदाणी पावर 19.99 फीसदी बढ़कर 170.15 रुपए के साथ डेढ़ साल के हाई पर पहुंच गया है. अदाणी टोटल गैस 17.49 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी 8.12 फीसदी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 5.67 फीसदी चढ़े. समूह की अन्य कंपनियों में, अदाणी एंटरप्राइजेज में 4 फीसदी, एनडीटीवी में 3.51 फीसदी, सांघी इंडस्ट्रीज में 3.29 फीसदी, अदाणी पोर्ट्स में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स में 2-2 फीसदी की वृद्धि हुई. ताज्जुब की बात तो ये है कि ओवरऑल शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि निफ्टी 131 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.

कंपनियों के मार्केट कैप में कितना इजाफा

कंपनी का नाम

सोमवार को मार्केट कैप (करोड़ रुपए में)

शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप (करोड़ रुपए में)

कितना हुआ इजाफा (करोड़ रुपए में)

अदाणी एंटरप्राइजेज

3,03,543.76

2,91,188.25

12,355.51

अदाणी पोर्ट एंड एसईजेड

3,12,140.08

3,08,413.83

3,726.25

अदाणी पावर

3,28,129.08

2,73,456.97

54,672.11

अदाणी ग्रीन एनर्जी

1,84,192.15

1,64,854.38

19,337.77

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस

1,12,698.33

1,05,388.52

7,309.81

अदाणी टोटल गैस

85,878.67

71,641.63

14,237.04

एसीसी लिमिटेड

35,327.48

35,266.44

61.04

अंबूजा सीमेंट

1,46,060.05

1,43,996.07

2,063.98

एनडीटीवी

1,480.82

1,462.20

53.61

सांघी इंडस्ट्रीज

1,738.28

1,693.32

44.96

टोटल

15,11,223.69

13,97,361.61

1,13,862.08

सोर्सबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

सेबी को अडानी ग्रुप से क्लीन चिट

यह तेजी तब आई जब सेबी ने गुरुवार को अपने आदेश में कहा था कि रेगुलेटर को स्टॉक हेरफेर या संबंधित पक्ष के दुरुपयोग का कोई सबूत नहीं मिला, जैसा कि अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने 2023 की शुरुआत में आरोप लगाया था. शुक्रवार कोअदाणी ग्रुप के शेयर भी मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए थे, जिसमें अदाणी पावर 12 फीसदी से अधिक उछल गया था. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अडानी एंटरप्राइजेज पर 3,000 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ “बाइंग” रेटिंग दोहराई है, जो पिछले बंद भाव से 25 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि मुंबई को छोड़कर, कंपनी द्वारा संचालित सभी एयरपोर्ट पर नए टैरिफ से आय में वृद्धि होने की उम्मीद है, और वित्त वर्ष 2027-28 तक प्रति यात्री हवाई आय 1.5 से 2.5 गुना बढ़ने की संभावना है.

Advertisements
Advertisement