Left Banner
Right Banner

AI में भारत की प्रगति की दुनिया कर रही सराहना, ‘मन की बात’ में बोले PM मोदी..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से मन की बात कर रहे हैं. 23 फरवरी को प्रसारित होने वाले मन की बात का ये 119वां एपीसोड है . साल 2025 का ये दूसरा एपिसोड है. इसे पीएम मोदी ने 19 जनवरी को देश वासियों से मन की बात की थी.

भारत में स्पेस ने जो शानदार सेंचुरी बनाई है आज उसके बारे में मैं आपसे बात करूंगा. स्पेस साइंस में भारत ने एक नया इतिहास बनाया है. स्पेस के क्षेत्र में भारत की शुरुआत बड़े ही सामान्य तरीके से हुई थी. इसरों की सफलताओं का दायरा काफी बड़ा रहा है. 460 सेटेलाइट लांच की गई हैं. इसमें दूसरे देशों के भी सेटेलाइट शामिल हैं. नारी शक्ति को भी इसमें शामिल किया गया है. आने वाले नेशनल साइंस डे को सेलीब्रेट करने की बात कही है.

एआई के क्षेत्र में भी भारत नई उंचाइयों तक पहुंच रहा है. स्पेस सेक्टर हो या फिर एआई युवाओं की भागीदारी काफी तेजी से बढ़ रही है. AI में भारत की प्रगति की दुनिया सराहना कर रही है. 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. सभी विद्याएं देवी के ही विभिन्न स्वरूपों की अभिव्यक्ति हैं. बेटियों का सम्मान सर्वोपरि रहा है. संविधान सभा में हंसा मेहता जी ने कहा था. हंसा मेहता जी

 

Advertisements
Advertisement