दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के समय मेक इन इंडिया हथियारों की ताकत देखी… तमिलनाडु में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव का दौरा पूरा करने के बाद दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को तमिलनाडु पहुंचे. जहां, उन्होंने 4,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. इनमें एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे, बंदरगाह और बिजली से परियोजनाएं शामिल हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत सरकार का मेक इन इंडिया और मिशन मैन्युफैक्चरिंग पर बहुत जोर है.

Advertisement

पीएम ने कहा कि आप सभी ने अभी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेक इन इंडिया की ताकत देखी है. आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने में मेड इन इंडिया हथियारों की बड़ी भूमिका रही है. भारत में बने हथियार आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ाए हुए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज देशभर में आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास का एक अभियान चल रहा है. हाल ही में इंजीनियरिंग का एक अद्भुत नमूना चिनाब पुल इस प्रगति का प्रतीक बन गया है. पहली बार जम्मू को श्रीनगर से रेल मार्ग के जरिए जोड़ा गया है. अटल सेतु और बोगीबील पुल से लेकर सोनमर्ग सुरंग तक, एनडीए सरकार के कार्यकाल में ऐसी कई परिवर्तनकारी परियोजनाएं पूरी हुई हैं, जिनसे हजारों रोज़गार के अवसर पैदा हुए हैं.

तमिलनाडु का विकास हमारी मुख्य प्रतिबद्धता- PM

उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु का विकास हमारी मुख्य प्रतिबद्धता है. राज्य की प्रगति से संबंधित नीतियों को निरंतर प्राथमिकता दी गई है. पिछले एक दशक में केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को पिछली यूपीए सरकार की तुलना में तीन गुना से भी अधिक की धनराशि आवंटित की है.

इसके अलावा पीएम ने लोगों से यह भी कहा कि पिछले साल मैंने बिल गेट्स को प्रसिद्ध थूथुकुडी मोती उपहार में दिए थे और उन्हें ये बहुत पसंद आए थे. एक समय था जब ये मोती दुनिया भर में भारत की आर्थिक शक्ति के प्रतीक थे.

450 करोड़ से बन रहा तूतीकोरिन एयरपोर्ट टर्मिनल

पीएम मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें एक नया अत्याधुनिक तूतीकोरिन एयरपोर्ट टर्मिनल भवन भी शामिल है. इसे करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है. नए टर्मिनल का निर्मित क्षेत्रफल 17000 वर्ग मीटर से अधिक है और इसमें संबद्ध बुनियादी ढांचा भी है. जिसमें एक नया ATC टावर सह तकनीकी ब्लॉक, बड़े विमानों को समायोजित करने के लिए मौजूदा 1350 मीटर से 3115 मीटर तक रनवे का विस्तार शामिल है.

 

Advertisements