उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गाजे बाजे के साथ दुल्हन के विदा करके एक दूल्हा अपने घर लाया. दोनों शादी से बेहद खुश थे. लेकिन सुहागरात से पहले ही दूल्हा कहीं गायब हो गया. परिवार वाले उसे लेकर चिंतित हो उठे. वो उसे यहां वहां ढूंढने लगे, लेकिन दूल्हे का कुछ भी पता न लग पाया. फिर एक बुरी खबर सामने आई, जिससे पूरा परिवार सदमे में चला गया. दरअसल, दूल्हे की लाश हाईटेंशन लाइन के खंभे पर तार से चिपकी मिली. उसकी करंट लगने से मौत हो गई थी.
मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव का है. यहां शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया. शादी के पहले ही दिन एक नई-नवेली दुल्हन का सुहाग उजड़ गया. 22 वर्षीय अंकित की शादी 30 अप्रैल को रामनगर के हसनापुर गांव की सुधा से हुई थी. 1 मई को वह दुल्हन को विदा कराकर अपने घर लाया था, लेकिन उसी रात रहस्यमय परिस्थितियों में वह अचानक लापता हो गया.
परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अगली सुबह गांव के बाहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर उसका शव तार से चिपका हुआ लटका मिला. युवक की मौत करंट लगने से हुई थी. यह दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया. दुल्हन ने जब दूल्हे का शव देखा तो उसके मुंह से चीख निकली और वो बेहोश हो गई. सूचना पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने बिजली विभाग की मदद से लाइन कटवाई और शव को नीचे उतरवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
शाम के वक्त घर से कहीं चला गया था
मृतक के चाचा रामविलास ने बताया कि 30 को अंकित की शादी हुई थी, 1 तारीख को हम दुल्हन की विदाई कराकर घर आए थे. शाम 6 बजे तक वह घर पर था, फिर कहीं चला गया. हमें लगा शायद हाते में सो गया होगा लेकिन वहां भी नहीं मिला. फिर हमने रातभर उसे ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला. सुबह गांव के बाहर देखा गया कि वह 11 हजार लाइन के खंभे पर तार से चिपका हुआ था.
शादी के अगले ही दिन जब यह खबर सुधा को दी गई तो वह बदहवास हो गई. उसके हाथों की मेहंदी तक नहीं सूखी थी और उस पर विधवा होने का कलंक टूट पड़ा. गांव की महिलाओं की आंखें नम हो गईं. सभी बस यही कहती दिखी कि किस्मत भी कभी-कभी कितनी निर्दयी हो जाती है.
दुल्न ने पुलिस को क्या बताया?
सुधा के अनुसार, शादी के बाद अंकित का व्यवहार पूरी तरह सामान्य था. वह खुश भी लग रहा था, लेकिन आखिर ऐसी क्या बात हुई कि उसने जानलेवा जगह पर जाकर यह कदम उठा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या, हादसा या कोई और वजह इन सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है.