मंगेतर के प्रेमी ने की थी मारपीट, युवक की अस्पताल में मौत; 2 गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद में लड़की के प्रेमी ने उसके मंगेतर से मारपीट की थी. घायल मंगेतर की शनिवार को रात अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में सदर बल्लभगढ़ थाने की पुलिस ने युवक (मंगेतर) की हत्या के मामले में लड़की के प्रेमी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरपियों का नाम सौरव और सोनू है. सौरव तिगांव का और सोनू बागपत के गांव घिटोरा का रहने वाला है, जो अब तिगांव में ही रहता है.

पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सोतई गांव के निवासी प्रेमचंद ने सदर बल्लभगढ़ थाने में शिकायत दी थी. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनके बेटे गौरव का रिश्ता चित्रा कॉलोनी में रहने वाली एक लड़की से तय हुआ था.

15 अप्रैल को हुई थी बेटे की सगाई

मृतक के पिता ने बताया कि रिश्ता तय होने के बाद ही आरोपी सौरव और सोनू ने उनके बेटे को शादी न करने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की थी. उन्होंने बीपीटीपी थाने में भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन बाद में समझौता हो गया. फिर 15 अप्रैल को गौरव की सगाई की गई. इसके बाद से ही आरोपी सौरव और सोनू मृतक से रंजिश रखने लगे.

आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर बेटे से की थी मारपीट

पिता ने बताया कि उनका बेटा 17 अप्रैल को उनका बेटा किसी काम से बाहर गया था. घर लौटते समय गांव के मोड़ आईएमटी के पास उसे सौरव और सोनू समेत अन्य लोगों ने रोक लिया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद गौरव को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. गौरव के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या में लड़की का भी हाथ है.

परिवार वालों का कहना है कि लड़की ने अपने प्रेमी को गौरव की फोटो और पता भेजा था. इसके बाद ही उसके प्रेमी सौरव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गौरव को धमकी दी और उसके साथ मारपीट की. वहीं इस हत्या के बाद लड़की भी अपने परिवार वालों के साथ फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

आरोपी और लड़की का था प्रेम संबध

वहीं पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सौरव और मृतक की मंगेतर का चार साल से प्रेम संबंध चल रहा था. सौरव लड़की से विवाह करना चाहता था. ये बात सौरव और लड़की दोनों के परिवार वाले जानते थे. इसके बाद भी लड़की के पिता ने उसका रिश्ता गौरव से तय कर दिया था. इसके बाद वो गौरव से रंजिश रखने लगा.

Advertisements
Advertisement