Vayam Bharat

विवाहिता को भगा ले गया युवक, गांव लौटा तो भिड़े दोनों परिवार, पथराव में 5 साल के बच्चे की मौत

rajasthan news: अलवर के रामगढ़ थाना अंतर्गत करौली खालसा गांव में दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया. इसमें एक पक्ष के 5 साल के बच्चे के सिर में पत्थर लगने से मौके पर ही मौत हो गई. उसी पक्ष की बुजुर्ग महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बच्चे की मौत के बाद गांव में तनाव के हालात हैं. पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

मृतक बच्चे के परिजनों ने कहा कि 3 नवंबर को गांव का रहने वाला जसमाल नाम का युवक पुत्रवधू को बहला फुसलाकर ले गया था. उसके खिलाफ रामगढ़ थाने में केस दर्ज कराया था. अब जसमाल एक-दो दिन पहले गांव में आया तो परिवार के लोगों ने उससे पुत्रवधू के बारे में पूछा. इस पर उसके परिवार के लोग झगड़ा करने पर उतारू हो गए.

इसी बात को लेकर जसमाल के परिवार की महिलाओं सहित सभी सदस्यों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया और जमकर पथराव किया. इस घटना में जसमाल, इन्नस और अरशद ने पांच साल के बच्चे पर हमला कर दिया. उसके सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं बुजुर्ग महिला और बच्ची घायल हैं.

घटना को लेकर डीएसपी ने क्या बताया?

 

इस घटना को लेकर रामगढ़ के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि करौली खालसा गांव में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसमें 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने मारपीट और हत्या का मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस मामले की वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्थर लगने से हुई पांच साल के बच्चे की मौत के बाद गांव में तनाव के हालात हो गए.इस घटना के आरोपी फरार हैं. हालत को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

 

Advertisements