तमिलनाडु के थेनी जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक को चाकू घोंपकर बुरी तरह घायल कर दिया. खून से लथपथ हालत में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से स्थानीय स्तर पर काफी हंगामा मचा हुआ है. ये पूरी घटना जिले के देवधनपट्टी की है. मृतक युवक की पहचान चंदन कुमार (28) के रूप में हुई है.
Advertisement1
मृतक युवक देवधनपट्टी में एक किराने की दुकान चलाता था. उसकी पत्नी और एक 5 साल की बेटी है. पत्नी का नाम पांडीदेवी है. वो पांच महीने की गर्भवती है. 8 सितंबर को वो अपनी दुकान बंद करके घर लौटा. इसके बाद चंदन कुमार अपनी किराने की दुकान के पास एक होटल से डोसा खरीदने गया था. उस समय होटल में शिवा नाम का एक कुक पराठे बना रहा था.
Advertisements