गुना: इन दिनों रील्स बनाने का शौक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग जानलेवा स्टंट करने से भी पीछे नहीं हट रहे. अब तो युवा बेखौफ होकर रेलवे ट्रैक, हाईवे और पानी की गहराई में भी रील्स बनाने लगे हैं. लेकिन कई बार लोगों का शौक उन पर उल्टा पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है मध्य प्रदेश के गुना जिले में. जहां रील्स शूटिंग के लिए रविवार को युवक ने डैम में छलांग लगा दी. जिसके बाद वह लापता हो गया. सोमवार को उसका शव बरामद हुआ है.
रील्स बनाने डैम में कूदा युवक लापता
अगर आप भी रील्स बनाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रविवार को सोशल मीडिया रील की शूटिंग के लिए बांध में कूदा 20 वर्षीय युवक लापता हो गया था. एक अधिकारी ने बताया कि, ”घटना गुना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर रुठियाई इलाके में गोपीसागर बांध पर शाम करीब पांच बजे हुई.” धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने बताया कि, ”दीपेश लोढ़ा ने रील शूट करने के लिए अपना मोबाइल फोन अपने दोस्त राज को दे दिया था. उसने कहा मैं डैम में कूदूंगा, तुम वीडियो बना लेना. युवक स्लुइस गेट के पास पानी में कूदा और दोस्त वीडियो बनाने में लगा रहा. लेकिन अचानक वह लापता हो गया.”
पुलिस ने बरामद किया शव
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ”दीपेश ने अपने दोस्त से यह भी कहा था कि वह तैरना जानता है. हालांकि, युवक डूबने लगा, जिसके बाद उसके दोस्त ने आसपास के लोगों से मदद मांगी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) को सूचित किया, जिसने दीपेश लोढ़ा का पता लगाने के लिए तलाश शुरू की. लेकिन देर रात तक उसका रेस्क्यू नहीं हो सका था. सोमवार सुबह रेस्क्यू अभियान फिर शुरु किया गया, जहां उसका शव बरामद किया है.”