रायपुर में 40 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा युवक:ना एंबुलेंस आई, ना पुलिस, ऑटो से सिविल फिर मेकाहारा अस्पताल तक ले जाना पड़ा

राजधानी रायपुर के माना-टेमरी चौक के पास सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। जिसे न तो समय पर 108 एंबुलेंस मिली और न ही पुलिस से कोई मदद। सड़क पर ही 40 मिनट तक घायल तड़पता रहा। हालत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने ऑटो से घायल को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे के बाद तुरंत 108 को कॉल किया गया, लेकिन आधे घंटे बाद भी मौके पर कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची। घायल को पहले ऑटो से माना स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से मेकाहारा रेफर किया गया, लेकिन वहां भी एंबुलेंस नहीं आई। इसलिए उसी ऑटो में मरीज को मेकाहारा रायपुर ले जाना पड़ा।

थाने के सामने हादसा, पुलिस भी गायब

मदद करने वाले स्थानीय युवक गणेश ने बताया कि, हादसा माना थाने के ठीक सामने हुआ, लेकिन पुलिस की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। कार खड़ी रही, लेकिन किसी ने निरीक्षण तक नहीं किया। क्या यही है रायपुर की मेडिकल सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था?

केवल 1 एंबुलेंस उपलब्ध

गणेश ने आगे बताया कि, कॉल करने पर 108 टीम ने कहा कि, माना क्षेत्र में केवल एक एंबुलेंस उपलब्ध है, इसी वजह से देरी हुई।

बेहतर इलाज के लिए मेकाहारा किया रेफर- डॉक्टर

इस मामले में सिविल अस्पताल के डॉक्टर रवि का कहना है कि, मरीज को हेड इंजरी हुई है। हमारे यहां जितनी सुविधा थी उस हिसाब से हमने इलाज किया। अब सिटी स्कैन के लिए मेकाहारा अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Advertisements
Advertisement