आधी रात को चुपके से प्रेमिका के घर में घुसा युवक… चोर समझकर गांव वालों ने पकड़ा, फिर कर दी मुराद पूरी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पूछताछ के बाद जब पता चला कि घर में घुसा युवक चोर नहीं बल्कि युवती का आशिक है तो पंचायत के बाद दोनों की शादी करा दी गई. गांव वालों की मौजूदगी में प्रेमी-प्रेमिका का विवाह होने के बाद ये मामला चर्चा का विषय बन गया. इस शादी में लड़के और लड़की दोनों पक्ष के लोग शामिल थे.

Advertisement

दरअसल, ये मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द गांव का है. अनुसूचित जाति की युवती रूबी से मिलने सोमवार की रात उसका प्रेमी विकास उसके घर गया था. रात होने पर प्रेमी चुपके से प्रेमिका के घर में घुसा. लेकिन इसी बीच किसी ने उसे देख लिया. चोर समझकर जब परिजन चिल्लाने लगे तो आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. युवक को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की गई तो उसकी पहचान खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव निवासी विकास पासवान के रूप में हुई.

Ads

प्रेमिका से मिलने आया था युवक

युवक ने बताया कि वह चोरी करने के लिए घर में नहीं घुसा था. बल्कि अपनी प्रेमिका रूबी से मिलने के लिए आया था. दोनों करीब एक साल से एक दूसरे से प्यार करते हैं. इस पर जब युवती से पूछा गया तो उसने भी प्रेम प्रसंग की बात स्वीकार कर ली और प्रेमी के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगी. युवक को पकड़ने के बाद उसके घर वालों को जानकारी दी गई और बुलाया गया.

क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी शादी

मंगलवार को युवक के परिजनों समेत गांव के कुछ अन्य लोग भी प्रेमिका के घर पहुंचे. पंचायत के बाद दोनों परिवारों की सहमति देखते हुए गांव के ही ब्रह्म बाबा देव स्थान पर प्रेमी-प्रेमिका की शादी करा दी गई. इस दौरान विकास ने प्रेमिका रूबी की मांग में सिंदूर भरकर सबके सामने उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. अब ये शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

 

Advertisements