महाराष्ट्र के नागपुर से डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां जरा सी बात पर एक लड़के ने अपनी ही मां के साथ जो किया वह उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. दरअसल, 18 साल के इस लड़के ने फोन खरीदने के लिए 10,000 रुपये देने से इनकार करने पर कथित तौर पर अपनी मां को तलवार दिखाकर धमकी दे डाली.
एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी है. जरी पटका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि ‘घटना रविवार शाम को हुई.जब महिला काम से घर लौटी, तो लड़के ने फोन खरीदने के लिए 10,000 रुपये मांगे. जब उसने पैसों की तंगी का हवाला देते हुए इनकार कर दिया तो उसने मां के साथ बदतमीजी शुरू कर दी. उसने अपनी मां और बहन को तलवार से धमकाया और फिर घर में तोड़फोड़ कर डाली.’ अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और लड़के की तलाश की जा रही है. लड़का घटना के कुछ समय बाद अपने घर से भाग गया था.
बता दें कि जरा सी बात पर बौखला जाने और पागलपन की हद तक गुस्सा फूटने के चलते अक्सर ही बड़ी वारदातें सामने आती हैं. इसी तरह हाल में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई थी. यहं बकरी बेचने को लेकर हुए झगड़े के बाद बेटे ने अपनी ही मां को जिंदा जला दिया जिससे महिला की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक घटना को लेकर पुलिस ने बताया था कि बचरा गांव में बकरियां बेचने को लेकर हुए झगड़े के दौरान 50 साल की एक महिला की उसके बेटे ने ही क्रूरता से हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक कमलेश देवी के सिर पर उसके बेटे ने किसी चीज से हमला कर दिया. हैवान बेटे का जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसने मां के शरीर में आग लगा दी.
एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि बेटे किशुन बिहारी यादव ने महिला के बेहोश होने के बाद कपड़े के नीचे उसे छिपा दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. उन्होंने बताया कि पड़ोसी दौड़कर घर पहुंचे और आग बुझाई, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.