Vayam Bharat

युवक ने कुत्ते के साथ की क्रूरता, बेल्ट से पीट-पीटकर मार डाला

महाराष्ट्र: ठाणे में पशु क्रूरता का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने बेल्ट से आवारा कुत्ते को बुरी तरह पीट दिया जिससे उसकी मौत हो गई. सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पिटाई से कुत्ते को गंभीर घाव हो गए थे. पशु अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement

महाराष्ट्र के ठाणे में एक आवारा कुत्ते के साथ क्रूरता करने के मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की है. इसको लेकर अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे में एक आवारा कुत्ते को मारने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि यह घटना गुरुवार को घोड़बंदर इलाके के मोगरपाड़ा में हुई. युवक ने कुत्ते को बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस संबंध में थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.

 

उसकी शिकायत के अनुसार, ‘आरोपी गोकुल थोर ने कुत्ते को बेरहमी से बेल्ट से पीटा, जिससे उसे गंभीर घाव हो गए. कुत्ते को अलग-अलग पशु अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.’

उन्होंने कहा कि पुलिस ने बाद में भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 325 (जानवर को मारना या विकलांग बनाना) के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया है.

दो हफ्ते पहले गोवा में भी सामने आया था ऐसा ही मामला

बता दें कि अभी दो हफ्ते पहले गोवा में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. गोवा में कुत्ते को दोपहिया वाहन से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था.

इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी थी. अधिकारी ने बताया कि अशोक पनहालकर मापुसा के खोरलिम में रहता है और मूल रूप से कर्नाटक के बेलगाम का रहने वाला है. उस पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.

Advertisements