Vayam Bharat

नशे में था युवक, सड़क पार कर रहे कोबरा के साथ किया ये काम, फिर…

कहते हैं इंसान जब नशे में होता है तो उसे किसी बात का खौफ रहता है. आपने शराब के नशे में धुत कई सारे लोगों को शेर के पिंजरे में कूदते और सांपों से भिड़ते देखा होगा. ऐसे ही सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम शहर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शराब के नशे में एक शख्स सांप के साथ ऐसे खेल रहा है, जैसे घर का कोई पालतू जानवर हो.

Advertisement

अनंतपुरम शहर के टीवी टावर पर एक नशेड़ी की कोबरा से लड़ाई हो गई. लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक नशे में धुत युवक ने झाड़ियों से सड़क पार कर रहे एक कोबरा को पकड़ लिया. इसके बाद युवक सांप के सामने बैठ गया और खेलने लगा. युवक को सांप के साथ करते हुए खिलवाड़ से स्थानीय लोग डर गए.

नहीं हुआ कोई हादसा

लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरी तरह से नशे में होने के कारण युवक वह काफी देर तक सांप से खिलवाड़ करता रहा. इस दौरान उसने सांप को छुड़वाने के लिए पास आने वालों को काटने की धमकी भी दी. करीब आधे घंटे के बाद जाकर युवक ने सांप को छोड़ दिया. स्थानीय लोगों को कहना है पता नहीं सांप किस मूड में था, लेकिन उसने युवक को नहीं काटा.

पहले भी हो चुका है ऐसा वीडियो वायरल

इससे कुछ दिन पहले भी एक शख्स का सांप के साथ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक शख्स को शराब पीते हुए सांप के साथ मजाक कर रहा था. वीडियो में सड़क किनारे शराब पी रहे शख्स के पास फन फैलाए एक सांप आ पहुंचता है, जिससे शख्स को कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि वो तो शराब के नशे में सांप की गर्दन पर हाथ फेरकर उसे प्यार करने लगता है.

एक शख्स को शराब पीते हुए सांप के साथ मजाक करते हुए देखा गया. सड़क किनारे शराब पी रहे शख्स के पास फन फैलाए एक सांप आ पहुंचता है, जिससे शख्स को कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि वो तो शराब के नशे में सांप की गर्दन पर प्यार से हाथ फेर कर उससे मोहब्बत का इजहार करने लगता है.

Advertisements