साइबर सिटी गुरुग्राम में 40 वर्षीय विवाहित व्यक्ति की लिव-इन पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान हरीश, निवासी गांव बलियावास फेज-1 के रूप में हुई है. वह एक कंपनी में कार्यरत था और दो बेटियों का पिता था. हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद DLF फेज-3 थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया, 2 अगस्त को नारायण हॉस्पिटल से सूचना मिली कि एक घायल व्यक्ति को लाया गया है, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जांच में पता चला कि मृतक हरीश DLF फेज-3 में यसमीत कौर नाम की महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. उसकी पत्नी लंबे समय से बीमार थी, जिसके चलते वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से अलग होकर यसमीत के साथ रह रहा था.
परिजनों से बातचीत में सामने आया कि एक दिन पहले हरीश के गांव का युवक विजय उर्फ सेठी उससे मिलने आया था और दोनों साथ निकल गए थे. रात को हरीश ने फोन कर 1650 रुपये मंगवाए, जो उसके भतीजे ने फोन-पे (PhonePe) से भेज दिए. अगली सुबह यसमीत कौर ने परिजनों को फोन कर उसकी मौत की सूचना दी.
पुलिस जांच में सामने आया कि यसमीत को हरीश का अपनी पत्नी और घरवालों से संपर्क रखना पसंद नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर यसमीत ने हरीश की छाती में चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी महिला यसमीत कौर (उम्र 27 वर्ष) निवासी अशोक विहार, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया चल रही है.