गायब था युवक, अब पुलिया के नीचे मिला शव,पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

श्योपुर : कराहल थाना क्षेत्र के गोठरा-पिपरानी रोड पर एक पुलिया के नीचे मिले युवक के शव की पहचान हो गई है. मृतक ग्राम जाखदा निवारसी 33 वर्षीय गज सिह जाटव था. हालांकि, उसकी मौत के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं. इस मामले में कराहल थाना पुलिस ने शव का पीएम कराकर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

कराहल थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर ने गुरुवार को बताया कि पुलिया के पास मिला शव करीब एक सप्ताह पुराना था. पहले यह अज्ञात था, लेकिन जांच के बाद मृतक की पहचान गज सिंह पुत्र बद्री जाटव के रूप में हुई. गज सिंह अविवाहित था.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गज सिंह शराब पीने का आदी था,जिससे उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी, आत्महत्या या किसी साजिश का नतीजा. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. इस रहस्यमयी मौत को लेकर पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और मृतक के अंतिम दिनों की गतिविधियों की जानकारी जुटाने में लगी है.

Advertisements