हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तेंदुए की दहशत फैल गई है. शिमला के लालपानी बाईपास क्षेत्र में रविवार रात करीब 11 बजे तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया. हालांकि युवक ने बहादुरी दिखाते हुए खुद को बचा लिया. तेंदुए के हमले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक युवक जैसे ही अपनी गाड़ी से नीचे उतरा उसी वक्त तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया. ऐसे में युवक कुछ समझ नहीं सका, लेकिन अपनी समझदारी से उसने किसी तरह खुद को बचा लिया.
युवक ने जैसे ही खुद को तेंदुए के चंगुल से खुद को बचाया तुरंत घर की तरफ भागा. मामले की जानकारी वन में टीम को दे दी गई है. हमले में युवक के कपड़े फट गए हैं और उसे हल्की चोटें आई हैं. युवक की पहचान लालपानी निवासी मनोज शर्मा के रूप में हुई है. स्थानीय लोग वन विभाग से इलाके में पिंजरा और कैमरे लगाने की मांग कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि इलाके में तेंदुआ देखा जा चुका है.
वन विभाग ने नहीं लगाया पिंजरा
लोगो ने बताया कि लगभग 10 दिन पहले वन विभाग को शिकायत भी दी गई थी. हालांांकि विभाग की टीम ने आकर केवल लोगों को जागरूक किया, लेकिन तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा नहीं लगाया गया. मनोज शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक जब वो अपनी गाड़ी पार्क कर घर की तरफ जा रहे थे, तभी झाड़ियों में घात लगाए तेंदुए ने उनकी गर्दन पर हमला कर दिया.ऐसे में मनोज बड़ी मशक्कत से अपनी जान बचाकर भाग पाए.
कॉलेज की छात्रा पर हमला
हाल ही में मध्यप्रदेश के राजगढ़ के शमोगा गांव में तेंदुए एक कॉलेज की छात्रा पर हमला कर दिया था. जानकारी के अनुसार छोगटाली पंचायत के शमोगा गांव की एक युवती सारिका अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी. इस दौरान डोबरी खड्ड के पास तेंदुए ने सारिका पर हमला कर दिया। इस बीच सारिका चिल्लाई, जिसके बाद उसके परिजन मौके पर पहुंचे.