बिजनौर : जिले के थाना नूरपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में अनुज कुमार नामक युवक की मौत हो गई. इस मामले में मृतक के भाई अनूप सिंह ने थाना नूरपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट के अनुसार, अनुज कुमार, जो ग्राम कुमखिया थाना नोगावा सादात, जनपद अमरोहा का निवासी था, अपनी ससुराल ग्राम गजरौला, थाना धामपुर, जनपद बिजनौर से वापस अपने गांव कुमखिया लौट रहा था.
3 नवंबर 2024 को शाम लगभग पौने नो बजे, नूरपुर थाना क्षेत्र के हसपुरा चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने अनुज कुमार की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई और उसकी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अनूप सिंह की शिकायत पर नूरपुर पुलिस ने सोमवार को 10 बजे अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे के जिम्मेदार वाहन और चालक का पता लगाया जा सके.