गर्लफ्रेंड से चोरी-छिपे मिल रहा था युवक, पीछे से देख रहा था कोई, तभी पकड़ा गया बॉयफ्रेंड, फिर…

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के खरूआंव गांव में उस समय अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे गांव पहुंचा. युवक की हरकतों पर संदेह होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में जब युवक और युवती के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई. इसके बाद गांव वालों ने समाज की मर्यादा और दोनों परिवारों की सहमति से मंदिर में उन दोनों की शादी करवा दी.

Advertisement1

इसके बाद मंदिर में विधिवत रीति-रिवाज से दोनों का विवाह संपन्न कराया गया. बताया जा रहा है कि इस शादी में लड़का और लड़की दोनों परिवारों की रजामंदी शामिल थी. दोनों परिवार इस शादी से खुश हैं. शादी को लेकर किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं हुआ. बता दें कि घटना के बाद पूरे गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोग इसे ग्रामीण समाज में सामाजिक व्यवस्था और नैतिक मूल्यों की मिसाल मान रहे हैं.

यूपी से पहले भी आ चुके हैं ऐसी शादी के मामले

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में ग्रामीणों द्वारा किसी प्रेमी-प्रेमिका की शादी करवाने का ये कोई पहला मामला नहीं है. उत्तर प्रदेश से इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. प्रदेश के जालौन जिले के एक गांव में भी एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. ग्रामीणों और लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी मिल गई. उन्होंने दोनों को पकड़ लिया इसके बाद दोनों की गांव के ही काली मंदिर में शादी करवा दी. यूपी के रामपुर में भी ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी-प्रेमिका की शादी कराई थी.

Advertisements
Advertisement