युवक ने साड़ी पहनी, किया श्रृंगार और फिर लगा ली फांसी, नहीं सह पाया बहन की मौत का दुख

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले में रहने वाले 25 वर्षीय संजय ने बहन की मौत का सदमा न झेल पाने के कारण आत्महत्या कर ली. लेकिन इस आत्महत्या की कहानी बेहद विचलित करने वाली है. युवक ने पहले बहन की साड़ी, गहने पहने, माथे पर बिंदी लगाई, सिंदूर भरा और फिर खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया.

Advertisement

परिजनों ने बताया कि मृतक संजय ITI का छात्र था और मानसिक रूप से बीते कुछ समय से बेहद परेशान चल रहा था. उसकी बहन राधा की शादी वर्ष 2013 में बदौसा थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां आग से जलकर उसकी मौत हो गई थी. इस हादसे ने संजय को झकझोर कर रख दिया था. वह अक्सर बहन को सपनों में देखता और उसके बारे में बातें करता था. परिजन बताते हैं कि बहन की मौत के बाद से ही वह मानसिक रूप से डिप्रेशन में चला गया था.

वहीं, मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र की शादी 23 मई को थी, पूरा परिवार शादी के कार्यक्रम में गया था. संजय घर में ही था. बारात विदाई के बाद धर्मेंद्र ने भाई को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिर धर्मेंद्र ने आकर देखा तो घर में ताला लगा था और बदबू आ रही थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है.

मामले में DSP ने कही ये बात

डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि थाना अतर्रा क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले से सूचना मिली कि एक घर से बदबू आ रही है. पुलिस मौके पर पहुंची, ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया गया. अंदर देखा गया तो एक युवक जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है, महिला की तरह साड़ी, बिंदी, चूड़ी, मंगलसूत्र और गहने पहने हुए था और फांसी पर लटका हुआ मिला. यह दृश्य बेहद असामान्य था. हमने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया, जिन्होंने जरूरी साक्ष्य एकत्र किए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन मानसिक स्थिति और घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

Advertisements