मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीजेपी पार्षद के पति ने मामूली बात पर एक युवक की जमकर पिटाई लगा दी. सड़क पर घसीट-घसीट कर उस पर लात घूसे बरसाए गए. उसे बुरी तरह पीटा गया. पार्षद पति का युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक जब शिकायत करने स्थानीय पुलिस के पास पहुंचा तो उसे वहां से टरका दिया. पीड़ित का वीडियो वायरल होने के बाद भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने उससे मुकालात की. घटना से एएसपी को अवगत कराया गया. उन्होंने जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई की बात कही है.
घटना हनुमानताल के संत रविदास नगर की है. भाजपा की महिला पार्षद माधुरी सोनकर के पति बाबू उर्फ राजेश सोनकर ने अपने चार पांच गुर्गों के साथ मिलकर एक युवक को बेरहमी से पीट दिया. आरोपी ने पीड़ित के पैर पकड़कर उसे सड़क पर घसीटा. युवक पर लात-जूते बरसाए गए. इस बीच पीड़ित युवक और उसके पिता रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना के बाद अमन चौधरी ने हनुमानताल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया गया.
पार्षद पति ने दी धमकी
सड़क पर फैली निर्माण सामग्री में पैर लगने से भाजपा पार्षद पति बिफर गया. उसने अपने चार-पांच गुर्गों के साथ मिलकर अमन चौधरी की पिटाई लगा दी. मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अमन का आरोप है कि भाजपा पार्षद माधुरी सोनकर के पति राजेश सोनकर ने शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. शिकायत दर्ज न होने पर घटना के विरोध में भीम आर्मी ने पीड़ित अमन चौधरी के समर्थन में उतर आई. उन्होंने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई. भीम आर्मी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. पार्षद पति की गुंडई ने शहर में सनसनी फैला दी है. लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
एएसपी ने की जांच की बात
घटना को लेकर आम जनता में भी आक्रोश व्याप्त है, उनका कहना है कि एक निर्वाचित पार्षद के पति ने अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर खुलेआम हिंसा की है. पुलिस की निष्क्रियता और शिकायत न दर्ज करने का मामला भी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है. वहीं पूरे मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि कोई भी कितना रसूखदार क्यों ना हो अगर किसी ने कानून अपने हाथ में लिया है तो निश्चित उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.