मोहरगंज दुकानदार को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज बाजार में सोमवार शाम एक बक्सा दुकानदार को धमकी देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अन्नू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दुकानदार फिरोज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है, और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement1

 

 

सेवड़ी गांव निवासी अन्नू पांडेय सोमवार शाम शराब के नशे में असलहा लहराते हुए मोहरगंज बाजार पहुंचा.यहां उसने एक कम्पोजिट शराब की दुकान के बगल में स्थित बक्सा दुकान पर बोतल पटककर तोड़ दी.दुकानदार फिरोज द्वारा आपत्ति जताने पर अन्नू ने असलहा लहराकर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

 

 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए देर रात अन्नू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया.बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

 

 

दुकानदार फिरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि अन्नू पांडेय ने  दुकान पर आकर जान से मारने की धमकी देकर डराने का प्रयास किया.

Advertisements
Advertisement