यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, ‘देश का डॉन’ बनने का था सपना…

मुरैना : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. यह चौंकाने वाली घटना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के हंसी गांव की है, जहां रहने वाले सुनील गुर्जर नाम के युवक ने कुछ दिन पहले यूपी खुफिया विभाग को फोन कर सीएम योगी को मारने की धमकी दी थी. युवक का दावा था कि वह देश का डॉन बनना चाहता है, इसलिए उसने यह हरकत की.

जैसे ही यूपी एसटीएफ को इस धमकी की जानकारी मिली, वह सतर्क हो गई और आनन-फानन में मुरैना पहुंची. हालांकि, गांव में युवक नहीं मिला, लेकिन उसके परिजनों से पूछताछ की गई. कुछ ही देर बाद परिजन भी लापता हो गए, जिससे शक और गहरा गया. करीब 12 घंटे की सर्चिंग के बाद भी जब युवक नहीं मिला, तो मामला सिविल लाइन पुलिस के संज्ञान में आया.

 

सिविल लाइन पुलिस ने तेजी दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पता चला कि सुनील गुर्जर खुद को ‘देश का डॉन’ बनाना चाहता था, इसलिए उसने यह हरकत की. अब यूपी एसटीएफ और पुलिस की टीम युवक के बैंक खातों, विदेशों से किसी लिंक और पूरे बैकग्राउंड की जांच कर रही है कि कहीं इसका कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement