चालान से बौखलाया युवक बोला – वर्दी उतरवा दूंगा! ASI से की खुलेआम बदसलूकी, केस दर्ज

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में चालानी कार्यवाही के दौरान एक अप्रत्याशित विवाद सामने आया, जिसमें एक युवक ने पुलिसकर्मी को खुलेआम धमकी दे डाली. यह मामला संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की धनवंतरी नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत अंधमुख बाईपास का है, जहां गढ़ा यातायात थाने के एएसआई शिवचरण दुबे अपने स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे.

Advertisement

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट लगाए हुए भेड़ाघाट की ओर से आ रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोककर हेलमेट न पहनने पर चालानी कार्यवाही शुरू की. हालांकि बुजुर्ग ने इसका विरोध करते हुए जबरन चालान की राशि देकर वहां से चले गए.

बाद में उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने बेटे अंकित सेन को दी, जो गुजराती कॉलोनी, थाना संजीवनी नगर का निवासी है. पिता से बात सुनकर अंकित गुस्से से आगबबूला हो गया और अपने कुछ साथियों को लेकर चेकिंग स्थल पर पहुंचा.

वहां पहुंचकर उसने ड्यूटी पर तैनात एएसआई शिवचरण दुबे से जमकर बहस की और उन्हें खुलेआम वर्दी उतरवाने की धमकी दी. स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब अंकित ने एक पुलिसकर्मी के हाथ से मोबाइल छीनकर फेंक दिया, जो घटनाक्रम का वीडियो बना रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामले में संज्ञान लिया और संजीवनी नगर थाने की धनवंतरी नगर चौकी में शिकायत दर्ज की गई.

चौकी प्रभारी दिनेश गौतम ने बताया कि अंकित सेन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, धमकी देने और मारपीट की कोशिश करने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

यह मामला न केवल कानून व्यवस्था की गंभीरता को दर्शाता है बल्कि यह भी दिखाता है कि किस प्रकार कानून के पालन में आम लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. यातायात नियमों का पालन जहां नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी है, वहीं पुलिसकर्मियों को सहयोग देना भी एक सामाजिक दायित्व है.

 

Advertisements