कोलकाता एयरपोर्ट से लापता हो गया फ्लाइट में पिटा युवक? परिवार ने असम CM से मांगी मदद

मुंबई से कोलकाता आ रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री को थप्पड़ मारने की घटना में नया मोड़ आया है. जिस युवक को उड़ान के दौरान दूसरे यात्री ने सबके सामने थप्पड़ मारा था, वो कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने के बाद से लापता है. उसका मोबाइल बंद है. परिवार को कोई जानकारी नहीं है और परिजन ने अब असम के मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई है.

अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि विमान में खुलेआम हिंसा का शिकार बना युवक आखिर कहां गया? इंडिगो ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह का अनुशासनहीन व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है.

दरअसल, थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि केबिन क्रू द्वारा समझाए जाने के दौरान ही एक यात्री अचानक असम के कछार जिले के निवासी हुसैन अहमद पर हाथ उठा देता है. यह घटना फ्लाइट नंबर 6E-6107 में गुरुवार को हुई, जब हुसैन मुंबई से कोलकाता होते हुए सिलचर की यात्रा कर रहे थे. इंडिगो ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर को कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया. इस बीच चिंता का विषय यह बन गया है कि पीड़ित हुसैन अहमद अब कहां हैं.

फ्लाइट में थप्पड़, एयरपोर्ट से गायब…

हुसैन अहमद कटिगारा स्थित लाठीमारा गांव के रहने वाले हैं. कुछ समय से मुंबई में काम कर रहे थे. गुरुवार को वे इंडिगो फ्लाइट से सिलचर लौट रहे थे. फ्लाइट में उन्हें अचानक कुछ परेशानी हुई, जिसके चलते केबिन क्रू उनसे बातचीत कर रहा था. उसी दौरान एक अन्य यात्री ने उनके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. फ्लाइट में मौजूद कुछ यात्रियों ने इस हमले की निंदा की और इसका वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. कोलकाता एयरपोर्ट पर जैसे ही फ्लाइट लैंड हुई, हमलावर को CISF ने हिरासत में ले लिया. चौंकाने वाली बात ये हुई कि पीड़ित हुसैन अहमद एयरपोर्ट से ही रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए.

फोन स्विच ऑफ, कोई जानकारी नहीं

पीड़ित हुसैन अहमद के परिजन का कहना है कि कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग के कुछ ही मिनट बाद उन्होंने फोन पर बात की थी, लेकिन उसके बाद से हुसैन का फोन लगातार बंद आ रहा है. परिवार के सदस्य कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां भी उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली. परिजन का कहना है कि न तो एयरपोर्ट स्टाफ कुछ बता पा रहा है, न ही इंडिगो की ओर से कोई जवाब मिला है.

परिवार सदमे में, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

हुसैन के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि एक तरफ फ्लाइट में उनके बेटे के साथ मारपीट होती है और दूसरी तरफ एयरलाइन यह तक नहीं बता पा रही कि वह कहां गया. परिवार ने काछीगुड़ा थाने में इस मामले में शिकायती पत्र दिया है. उनका कहना है कि इंडिगो को जवाब देना होगा और हमारे बेटे को सही-सलामत घर वापस लाना होगा.

परिवार ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से भी अपील की है कि वे इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें. इंडिगो की ओर से इस घटना की निंदा की गई है और कहा गया है कि एयरलाइन सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. हालांकि, हुसैन अहमद की गुमशुदगी पर एयरलाइन की तरफ से बयान नहीं आया है.

 

 

Advertisements