उदयपुर: गोगुन्दा पुलिस ने ललित मोटर्स हीरो शोरूम में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई राशि में से 60,550 रुपये नकद बरामद किए हैं. यह चोरी 3 जुलाई 2025 की रात को हुई थी, जिसमें अज्ञात चोर ललित मोटर्स से करीब 2.80 लाख रुपये नकद, टायर और अन्य सामान चुरा ले गए थे. प्रोपराइटर वीरेंद्र सिंह राव की रिपोर्ट पर गोगुन्दा पुलिस थाने में प्रकरण संख्या 300/2025, धारा 331 (4), 305 (a), बी.एन.एस. 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब 100 लोगों से पूछताछ की. इसके बाद, नकाबपोश दो व्यक्तियों की पहचान थावराराम पिता केसाराम गमेती और प्रेमाराम पिता नाथूराम गमेती, दोनों निवासी बागड़ा, थाना गोगुन्दा के रूप में हुई. जांच में यह भी सामने आया कि इन दोनों ने अपने दो अन्य साथियों पुष्कर पिता नाथूराम गमेती और भमराराम पिता चुन्नीलाल गमेती, दोनों निवासी बागड़ा, थाना गोगुन्दा के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कुंभलगढ़, सायरा, सादड़ी और देसूरी सहित कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आखिरकार 9 जुलाई 2025 को प्रेमाराम (20), पुष्कर (19) और भमराराम (18 साल 3 माह) को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने ललित मोटर्स शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया.
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने इस घटना से करीब 15 दिन पहले रावलिया कला गांव में एक मोबाइल की दुकान तोड़कर मोबाइल चुराए थे. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने शौक पूरे करने और मौज-मस्ती करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. साथ ही मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है और आगे की जांच चल रही है.