रायपुर में कंस्ट्रक्शन कारोबारी के घर चोरी:अस्पताल गया था परिवार, सोने-चांदी के गहने और कैश हुए पार

रायपुर में कंस्ट्रक्शन कारोबारी के घर पर चोरी हो गई है. इस मामले में पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब एक तीसरा फरार आरोपी दिनेश देवदास भी गिरफ्तार हो चुका है. दरअसल, कारोबारी अपने परिवार के साथ अस्पताल गया हुआ था.

Advertisement

इस दौरान चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में डीडी नगर पुलिस अब तक तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चुकी है.

अस्पताल गया था कारोबारी

आशीष ठाकुर ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गणेश गार्डन के पास डी.डी नगर रायपुर में रहता है. कंस्ट्रक्शन का काम करता है. 4 दिसंबर को दोपहर 3:30 के करीब वह घर पर ताला लगाकर अस्पताल गया हुआ था.

कुछ घंटे बजे वह वापस आकर देखा तो उसके घर के मेन गेट की कुंडी टूटी हुई थी. घर के भीतर का सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी खुली हुई थी और उसके दराज में रखा सोने और चांदी के गहने गायब थे.

तीन आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. जिसमें कुछ पुराने संदिग्ध चोर नजर आए. इसके बाद पुलिस ने डीडी नगर निवासी वीर अभिमन्यु देवदास उर्फ मन्ना के साथ एक अन्य लड़के को घटनास्थल के पास देखा.

इसके बाद पुलिस में मन्ना के साथ तिलक सागर नाम के एक लड़के को पकड़ा था. इस मामले में तीसरा आरोपी दिनेश देवदास भी गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के गहने और नकद रुपए समेत 2 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया है.

दिनेश देवदास एक शातिर चोर है जिसके खिलाफ रायपुर, महासमुंद और बलौदा बाजार में चोरी के मामले दर्ज हैं. आरोपी के कब्जे से दो चोरी की बाइक भी बरामद की गई है.

 

Advertisements