रायपुर में एक निमार्णाधीन मकान में ताला तोड़कर चोरी की गई है। आरोपियों ने मकान से कॉपर वायर के बंडल और सीमेंट की बोरियां चोरी कर ली। अगले दिन जब मकान मालिक पहुंचा, तो उसे चोरी का पता चला। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सुभाष साहू ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, कमल विहार सेक्टर-5 में नए मकान का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य देखने के लिए वह 14 अप्रैल के शाम को गया। फिर घर में ताला लगाकर अगले दिन सुबह 9 बजे पहुंचा। तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने वायर के करीब 107 बंडल चोरी कर लिए थे।
आदतन बदमाश है आरोपी
पुलिस ने आसपास सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के बाद मुजगहन निवासी विनाशक उर्फ मास्टर देवार और रोहित देवार को पकड़ा है। इनके कब्जे से चोरी की कॉपर वायर 33 बंडल, 1 नग सीमेंट बोरी और 15 किलो तांबा जब्त किया गया। दोनों आरोपी आदतन बदमाश है।