Left Banner
Right Banner

गोला में सीसीटीवी फुटेज से सुलझी चोरी की गुत्थी, पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर अपराधी

लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र में गोला के मोहल्ला मुन्नूगंज में हुई चोरी में सीसीटीवी फुटेज में एक का चेहरा पहचान में आने के बाद अंतरजनपदीय गिरोह के चार चोर पुलिस की पकड़ में आ गए. एएसपी नैपाल सिंह ने मंगलवार को घटना का खुलासा किया.

गोला कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि शहर में अंतरजनपदीय गिरोह ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.गोला पुलिस ने इस गिरोह के वारिस अली निवासी कांशीराम कॉलोनी गोला, सिराजुद्दीन उर्फ सिराज निवासी ग्राम बासुरा थाना रामपुर मथुरा, मोहम्मद अफजल निवासी पैगंबरपुर थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी हाल पता जानकीपुरम लखनऊ और फुरकान निवासी मोहल्ला गढ़ी थाना को चोरी में प्रयुक्त औजार व वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया.

चारो है शातिर अपराधी अन्य थानो में मुकदमा दर्ज

चारों के खिलाफ कई जिलों के अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं.अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने कार, पल्सर बाइक, 10,120 रुपये, रसोई गैस सिलिंडर, दो बैटरी, एलसीडी और कीमती बर्तन तथा दो तमंचे बरामद किए हैं.

चोरी की घटना के पीड़ित सर्वोदय नगर निवासी मोहम्मद ताज खान और मोहल्ला मन्नू गंज निवासी मोहम्मद हनीफ अंसारी ने बरामद सामान की शिनाख्त कर ली है.

Advertisements
Advertisement