मऊगंज: किर्तिया गांव में चार दिन पहले हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया, वह कोई और नहीं बल्कि पीड़ित परिवार का पूर्व मजदूर ही निकला. आरोपी ने अपने मालिक के घर से 50 हजार रुपए पार कर दिए थे, जिनमें से एक हिस्सा मोबाइल खरीदने और दोस्तों के साथ मौज–मस्ती में खर्च कर डाला.
थाना प्रभारी राजेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की इस वारदात के पीछे गांव का ही 19 वर्षीय युवक रोशन कोल है। रोशन पहले महेंद्र पांडेय के यहां मजदूरी करता था और उसे घर की पूरी रचना–बुनावट और स्थिति का अंदाजा था. इसी जानकारी का फायदा उठाते हुए उसने रात के अंधेरे में घर की अलमारी से नकदी उड़ा ली.
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान शक की सुई रोशन की ओर गई। जब उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली. उसके पास से 33 हजार रुपए नकद बरामद भी हुए हैं. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि चोरी के पैसों से उसने 12 हजार रुपए का मोबाइल खरीदा और करीब 5 हजार रुपए दोस्तों के साथ पार्टी में खर्च कर दिए.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद रोशन को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.