पेंड्रा में चोरी का खुलासा: शिक्षक कॉलोनी और किराना दुकान चोरी के आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी, आभूषण और नकदी बरामद

GPM:पेंड्रा में चोरी की वारदातों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरों को धर दबोचा है. थाना पेंड्रा क्षेत्र के अंतर्गत एक शासकीय शिक्षिका के बंद क्वार्टर में हुई चोरी की गंभीर घटना का पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर खुलासा कर दिया है.इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

जिनके कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और एक स्कूटी बरामद की गई है.एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रोहित कोल नामक युवक एक पीली स्कूटी के साथ बचरवार रोड पर संदिग्ध हालत में घूम रहा है.इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना पेंड्रा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बंधी-बचरवार मार्ग पर घेराबंदी कर रोहित कोल और कृष्णकुमार सैनी को हिरासत में लिया. प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने 04 मई की रात अपने तीसरे साथी संतोष चन्द्रा के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था.

वहीं, एक अन्य मामले में 04 मई को पेंड्रा क्षेत्र की एक किराना दुकान में हुई चोरी, जिसमें करीब 60 हजार रुपये का माल चोरी हुआ था, उसमें भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज की जांच और साइबर सेल की मदद से मुख्य आरोपी मनीष कुमार केंवट और चोरी का माल खरीदने वाले अशोक गुप्ता को 05 मई को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से 30,000 रुपये की नकदी सहित अन्य चोरी का माल बरामद किया गया.

मनीष ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने किराना दुकान में कई बार चोरी की और चोरी का माल मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले के भालूमाडा थाना क्षेत्र के होटल दुकानदार अशोक गुप्ता को बेचा.अशोक गुप्ता ने चोरी का माल खरीदकर मनीष को फोन पे के जरिए पैसे भेजे थे.इस पैसे से मनीष ने एक सेकंड हैंड होंडा शाइन मोटरसाइकिल भी खरीदी थी.

आरोपियों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

 

Advertisements