मैहर : हरनामपुर में एक गल्ला व्यापारी की दुकान से लगभग 8 लाख रुपए की चोरी हो गई. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.पीड़ित व्यापारी ने इसे 5 साल में पांचवीं चोरी बताया है.
मैहर थाना क्षेत्र के हरनामपुर में राजेश अग्रवाल की “अमन ट्रेडर्स” नाम की गल्ला खरीदी की दुकान है.राजेश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वे शुक्रवार को बैंक से 8 लाख रुपए निकालकर लाए थे, जिसे उन्हें रविवार को व्यापारियों को देना था.
रविवार सुबह करीब 11 बजे जब वे दुकान पर बैठे थे, तभी लाल रंग की बाइक पर एक व्यक्ति आया और उनसे गल्ला बेचने की बात करने लगा.राजेश अग्रवाल उस व्यक्ति से बात करने के लिए दुकान से बाहर निकले.इसी मौके का फायदा उठाकर एक चोर दुकान के अंदर घुस गया.उसने काउंटर का ताला तोड़ा और उसमें रखे सारे पैसे लेकर फरार हो गया.
राजेश अग्रवाल जब वापस दुकान में आए तो उन्होंने काउंटर का ताला टूटा हुआ और पैसे गायब देखे.तुरंत उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें चोरीकी वारदात साफ दिख रही थी.इसके बाद वे मैहर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित व्यापारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले पांच साल में उनकी दुकान में यह पांचवीं चोरी है, जिससे वे काफी परेशान हैं.