Vayam Bharat

वाराणसी में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में चोरनी गैंग का भंडाफोड़… 15 महिलाएं गिरफ्तार, लाखों के मिले जेवरात

वाराणसी में चल रही विख्यात कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान चोरनी गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस गैंग की 15 महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 10 लाख रुपये की कीमत के दो सोने की चेन और नौ मंगलसूत्र बरामद किए गए हैं. पकड़ी गई महिलाएं पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ बिहार की भी रहने वाली हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, वाराणसी के डोमरी इलाके में पिछले कुछ दिनों से कथावाचक प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा का वाचन कर रहे हैं. कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे थे. इसी दौरान महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र चोरी होने की घटनाएं बढ़ने लगीं. इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की.

कार्रवाई के दौरान चोरनी गैंग की एक महिला को पकड़ा गया, जिसकी निशानदेही पर अन्य 14 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि ये महिलाएं कथा स्थल पर भीड़ का फायदा उठाकर लोगों के गले से आभूषण चुराने में माहिर हैं.

पुलिस ने चोरनी गैंग से 10 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए हैं. वाराणसी के एसीपी कोतवाली ईशान सोनी ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं पूर्वांचल के विभिन्न जिलों और बिहार से संबंध रखती हैं. ये महिलाएं बड़े आयोजनों और धार्मिक स्थलों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थीं.

गिरफ्तारी के बाद कथा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अपने आभूषणों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. इस मामले में एसीपी कोतवाली ईशान सोनी ने कहा कि चोरनी गैंग की पहचान कर ली है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisements