अयोध्या : बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए 9 जोड़ी चांदी की पायल.एक आधार कार्ड, एक श्रम कार्ड, दो आधार कार्ड व पैन कार्ड के प्रपत्र और एक बैग बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक बीकापुर पीयूष के मुताबिक, बीते 10/11 दिसंबर की रात उमरनी पिपरी चौराहे पर स्थित पवन ज्वेलर्स की दुकान से लगभग 800 ग्राम चांदी के आभूषण और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी हो गए थे.पीड़ित दुकानदार पवन कुमार ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के खजुराहट तिराहे के पास से पुलिस टीम ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया. आरोपियों की पहचान विश्राम, बनवारी और मुरारी के रूप में हुई है.पूछताछ में तीनों ने चोरी की घटना कबूल की.
पुलिस टीम जिसमें उप निरीक्षक आशीष यादव, कांस्टेबल रोहन, अभिषेक यादव और सुनील भारती शामिल थे, ने चोरी के आभूषण और दस्तावेज बरामद कर लिए हैं. फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.