छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दिनदहाड़े उठाईगिरी की घटना हुई। बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी कर लिया। हालांकि, उस बैग में रखी रकम पीड़ित पहले ही बैंक में जमा कर चुका था। बदमाशों के हाथ केवल चेकबुक और पासबुक ही लग पाए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक गेरवानी निवासी नटराज डनसेना गांव में इंडेन गैस का ग्रामीण वितरण संचालित करता है। रोजाना की तरह सोमवार को भी गैस कलेक्शन की राशि लेकर वह SBI की मुख्य शाखा पहुंचा और रुपए जमा कर दिया।
इसके बाद वह रामनिवास टॉकीज रोड पर अपनी स्विफ्ट कार खड़ी कर मोबाइल चार्जर लेने दुकान चला गया। तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और कार का शीशा तोड़कर बैग उठा ले गए।
CCTV में कैद हुई घटना
वारदात पास के एक दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जब नटराज डनसेना लौटकर आया, तो उसने देखा कि कार का शीशा टूटा है और बैग गायब है। उसने तत्काल कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई।
चेकबुक और पासबुक की चोरी
बताया गया कि बैग में नकदी नहीं थी क्योंकि उसे पहले ही बैंक में जमा कर दिया गया था। बैग में केवल चेकबुक और पासबुक रखे थे, जिन्हें बदमाश लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुर कर दी।