ग्वालियर में पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया के सरकारी बंगले में चोरी का मामला सामने आया है। चोर एल्युमीनियम के भगोने, लोहे की दो बड़ी कढ़ाई, 50 स्टील की थालियां, सोफा, कुर्सी और दो चांदी की मूर्तियों सहित गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। घटना के समय बंगले का चौकीदार शहर से बाहर था। लौटकर आया तब उसे चोरी का पता चला।
चौकीदार की सूचना पर पड़ाव थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पूर्व मंत्री को रेसकोर्स रोड पर सरकारी बंगला-35 आवंटित है। बंगले की देखरेख के लिए हंसराज पुत्र रन सिंह भदौरिया (निवासी महाराजपुरा वासदेव नगर) को रखा है। वह 12 अगस्त को बंगले में ताला लगाकर शहर से बाहर चला गया था, 24 अगस्त की शाम को लौटा और ताला खोला तब चोरी का पता चला। बंगले में सामान बिखरा पड़ा था
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया
कभी-कभी आते हैं पूर्व मंत्री यह बंगला आमतौर पर खाली रहता है। पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया कभी-कभी बंगले पर आते हैं। चौकीदार के शहर से बाहर रहने के दौरान बंगले पर किसी का आना-जाना नहीं हुआ। घटना के बाद भी ताला पहले की तरह बाहर लगा था।
पुलिस बंगले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि लोडिंग वाहन के बगैर इतना बड़ा सामान नहीं ले जाया जा सकता है, इसलिए उस क्षेत्र में आने वाले लोडिंग वाहनों के फुटेज विशेष तौर पर देखे जा रहे हैं। इसके अलावा आसपास पूछताछ भी की जारही है।