सीधी: जिले के कन्या महाविद्यालय के सामने स्थित भव्य संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर भगवान हनुमान की पीतल की गदा और चांदी का मुकुट चुरा लिया। चोरी की यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मंदिर न केवल श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि आस्था का ऐसा स्थल है जहां दूर-दराज़ से भक्त आकर संकट मोचन के चरणों में माथा टेकते हैं। मान्यता है कि यहां पूजा-अर्चना से भक्तों के सारे कष्ट दूर होते हैं। लेकिन बीती रात मंदिर की शांति को चोरों ने खंडित कर दिया।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के मुताबिक, रात को पूजा-पाठ के बाद मंदिर बंद कर दिया गया था। रात करीब 2 बजे के आसपास नकाबपोश चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए और बड़ी चालाकी से हनुमान जी की गदा और मुकुट लेकर फरार हो गए। सुबह करीब 8 बजे जब पुजारी मंदिर पहुंचे, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को सूचित किया और दोपहर करीब 2 बजे कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।