उदयपुर: जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गोगुन्दा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाडा और वृताधिकारी (गिर्वा) सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्यूबवेल की मोटर, केबल, रस्सा और अन्य सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान चम्पा उर्फ चम्पाराम पिता हाकला, उम्र 35 वर्ष, निवासी चाम्बुआ, थाना बेकरिया, जिला उदयपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है और घटना में प्रयुक्त जीप को भी जब्त कर लिया है.
घटना का विवरण देते हुए थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि 8 मई, 2025 की रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि गोगुन्दा के पास स्थित टॉल नाके के समीप प्रार्थी मोहनलाल तेली के खेत से अज्ञात चोर ट्यूबवेल की मोटर और अन्य सामान चोरी कर जीप में भरकर भाग रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जीप का लगभग 10 किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भागने में सफल रहे.
अगले दिन, 9 मई, 2025 को प्रार्थी मोहनलाल तेली ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई.
पुलिस पूछताछ में आरोपी चम्पा उर्फ चम्पाराम ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि वह और उसके साथी दिन में सुने घरों, ट्यूबवेल और कुओं की रेकी करते थे और रात में मौका पाकर पानी की मोटर, केबल और रस्से आदि चुरा लेते थे.
इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी श्याम सिंह, स.उ.नि. विनेश कुमार, स.उ.नि. नन्दलाल, हेड कानि. योगेश्वर सिंह, कानि. सत्यनारायण, कानि. शिव सिंह, कानि. नारायण सिंह और चालक कानि. अजीत चौधरी शामिल थे.पुलिस मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रही है.