यूपी के बदायूं से बीजेपी की पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के घर चोरी हो गई. संघमित्रा के 15 साल पुराने चौकीदार ने घर के लॉकर में रखे जेवरात चोरी कर लिए. हैरानी की बात यह है कि चौकीदार ने पूर्व सांसद के मकान से 6 लाख रुपये के जेवर चोरी कर उनके स्थान पर नकली आभूषण रख दिए.
इस मामले में संघमित्रा मौर्य ने पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. संघमित्रा के वृंदावन योजना स्थित मकान की रखवाली कैंट के निलमथा में रहने वाला चौकीदार राजेंद्र करता था. 15 सालों से काम करने के कारण राजेंद्र पर मौर्य परिवार का काफी विश्वास था. पहले मंजिल की चाबियां उसके पास रहती थीं, वहीं दूसरी मंजिल की चाबियां पूर्व सांसद के पास रहती थीं.
बताया जा रहा है चोरी के बाद कुछ दिनों से राजेंद्र डरा हुआ था. बुधवार को बेटी की शादी की बात कहकर छुट्टी ली और निकल गया. अगले दिन पूर्व सांसद को एक समारोह में जाना था. जब उन्होंने लॉकर से जेवर निकाले तो देखा कि उसकी बनावट व रंग अलग है. जिसपर संघमित्रा ने सर्राफ से जांच कराई तो पता चला कि सारे जेवर नकली हैं. ऐसे में उन्होंने पीजीआई थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
मालूम हो कि संघमित्रा यूपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं. 2019 में वह बदायूं से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुनी गई थीं. हालांकि, 2024 में बीजेपी ने उनका काट दिया. फिलहाल, संघमित्रा बीजेपी में ही बनी हुई हैं. वहीं, उनके पिता अक्सर बीजेपी पर हमलावर रहते हैं.