चंदौली : कटेसर गांव में शनिवार बीती रात हुई चोरी की दो बड़ी घटनाओं ने पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. चोरों ने सीआरपीएफ जवान पवन कुमार के घर से 10 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए. वहीं, पास में स्थित कौशल कुमार राय के घर को भी निशाना बनाकर नकदी और अन्य सामान उड़ाया.
सीआरपीएफ में तैनात पवन कुमार, जो कटेसर के नाथूपुर रोड पर मकान बनवा रहे हैं, बक्सर से पारिवारिक कार्यक्रम के बाद शनिवार रात लौटे थे. थकावट के चलते परिवार ने सामान व्यवस्थित नहीं किया और सो गए. रात करीब 2:30 बजे चोरों ने घर में घुसकर अलमारी तोड़ी और लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए. सुबह हुई हकीकत ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया.
चोरी की दूसरी घटना रात करीब 1 बजे हुई, जब चोरों ने कौशल कुमार राय के घर पर धावा बोला. पूरा कमरा अस्त-व्यस्त मिला, और चोरी की जानकारी के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई.
कटेसर गांव के लोग लगातार हो रही चोरियों से परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की लापरवाही चोरों को और अधिक साहसी बना रही है.एक ही रात में दो वारदातें न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि अपराधियों को पुलिस की गश्त का कोई डर नहीं है.
जलीलपुर चौकी में तहरीर दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू करने का दावा किया है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह जांच महज दिखावा है.पिछली घटनाओं में पुलिस का रिकॉर्ड न केवल निराशाजनक रहा है, बल्कि अपराधियों को पकड़ने में भी पुलिस विफल रही है.
ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधी पुलिस की निष्क्रियता का फायदा उठा रहे हैं.ग्रामीणों का कहना है कि जब पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर सकती, तो उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए खुद कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा.
लोगों ने रात्रि गश्त को गंभीरता से लागू करने और अपराधियों को पकड़ने की मांग की है.